हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र के गांव साकरपुर में मौसी-मौसी के भाई बहिन के मिले घर में शव, धारदार हथियार से गुदे मिले शव,दोनों की मौत से मचा हड़कंप, किशोरी है नावालिग, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी वही शवों को लिया कब्जे में भेजा पोस्टमार्टम के लिए
आपको बता दें हाथरस जिले की हसायन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव साँकरपुर में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मिरगामई के युवक की ननिहाल है वही किशोरी की भी जो सासनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है उसकी भी गांव साकरपुर में इसी घर मे ननिहाल है, नाबालिग किशोरी और युवक कुछ दिन पहले ननिहाल में आए थे आज घर पर कोई नहीं था, दोनों के ही किस धारदार हथियार से गुड शब घर में मिलने से हड़कंप मच गया है,वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हाथरस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें