सिरोही // राजस्थान के जिला अस्पतालों इत्यादि अस्पतालोंएवं मेडिकल पर भीब्लैक फंगस के उपचार हेतुनहींअवेलेबल है

 किशोर आर्य //



राजस्थान के जिला अस्पतालों इत्यादि अस्पतालोंएवं मेडिकल पर भीब्लैक फंगस के उपचार हेतुनहींअवेलेबल है इंजेक्शनसरकार चाय कितने भी बड़े बड़े दावे करें लेकिन सरकार की विफलता है केंद्र से लेकर राज्य तकबिल्कुल विफल नजर आ रही है राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश में भी कहीं नहीं मिल पा रहे हैं उपचार हेतु इंजेक्शनवही गुजरात की राजधानी अहमदाबाद जैसे में भी बड़े अस्पतालों में मैं भी नहीं अवेलेबल हो पा रहे इंजेक्शन जानकारी के अनुसार सिरोही जिले की शिवगंज शहर एक कोई पेशेंट जिनका उपचार राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगंज में चल रहा था उसके बाद उन्हें इंफेक्शन होने के कारण रेफर किया गया जहां उनके परिवार जन उन्हें लेकर उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां भी स्थिति में सुधार न होता देख देख गुजरात की ओर उन्हें ले गए लेकिन गुजरात जैसे महानगर अहमदाबादमैं भीनहीं अवेलेबल हो पा रहा है यह इंजेक्शनऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकारों के दावे केवल खोखले थेरोगी जिंदगी और मौत के बीच भगवान के भरोसे जूझ रहे हैं परिवार जन इधर उधर सेपैसा एक कर अस्पतालों में जमा करा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ही  किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...