राजस्थान के सिरोही जिले की शिवगंज शहर में आवश्यक सेवाएं देने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यरतसभी का कोविड टेस्ट कराने के प्रशासन के आदेश के बाद आज राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सेंपलिंग लेने वाले केंद्र पर उंमडी व्यवसायियों एवं कर्मियों की भीड़ जहां किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं की गईनहीं वहांकोई प्रशासनिक कर्मी इस हेतु नजर आयासैंपलिंग देने का समय भीसुबह 8:30 बजे से मात्र एक बजे त
क काहीप्रशासन द्वारा रखा गयाजहां व्यवसायियों ने अपना रोष भी प्रकट किया एक तरफ प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं हेतु अपनी दुकानें सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक खोलने की जहां आदेश इस लॉकडाउन में दिए गए थे वही 11:00 बजे के बाद वे अपना प्रतिष्ठान बंद कर सैंपल देने के लिए वहां उमड़ पड़े वहां के हालात से स्पष्ट यह प्रतीत हो रहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न होने के कारण इस क्षेत्र में किसतरह भयानक कोरोना महामारी फैल रही है वही शहर के एक फोटोग्राफर ब्लेक फगस की चपेट में भी आ चुके हैं जिनका पूर्व में शिवगंज के सरकारी अस्पताल में ही कोविड का उपचार चल रहा था वह अभी गुजरात के अहमदाबाद में उपचार है प्रशासन बिल्कुल लाचार होता प्रतीत हो रहा है देखिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें