अरुणेंद्र प्रताप सिंह // बहराइच //
जनपद बहराइच के थाना हरदी अंतर्गत पिपरी मोहन निवासी कलावती उम्र लगभग (75) पत्नी अलखराम जोकि अपने घर से सुबह तक़रीबन 8 बजे से लापता थी जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे तभी लगभग 1 बजे पूरे कुबेर पांडेय के पास नहर में कलावती की लाश तैरती हुई दिखी जिसे देखकर गांव वालों ने आनन-फानन में पुलिस को खबर दी मौके पर थाना प्रभारी आर.पी यादव व महसी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह पहुंचे लाश का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया....
परिजनों ने बताया कि कलावती का दिमागी संतुलन सही नही था वह इधर उधर घूमती रहती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें