थाना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के निवासी पुन्नेर अनिल कुमार पुत्र दानसहाय के साथ नगला मलू निवासी के कुछ लोगों ने की मारपीट
पुनैर निवासी अनिल कुमार अपने खेत उठाकर हसायन क्षेत्र बांड़ से आ रहा था रास्ते में नगला मल्लू में हो रहे झगड़े में झगड़े को शांत करने को लेकर प्रयास किया लेकिन अनिल कुमार पर ही लोगों ने डंडो लाठी से मारपीट कर दी और उनके पास ₹55000 थे उनको भी उन्होंने छीन लिया थाने में देर रात तहरीर दे दी है भीम आर्मी के लोगों को फोन करके बताया पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है
सुबह मौके पर कमल सिंह बलिया भीम आर्मी जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष राहुल कुमार भी आए थाने पर
पुलिस जांच कर रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें