बुद्ध प्रकाश मिश्रा
सतना - जिले के मझगवां विकास खण्ड के ग्राम महतैन को संक्रमण की दृष्टि से रेड जोन और ग्राम मझगवां को ओरेंज जोन में रखा गया है। शुक्रवार को एसडीएम श्री पीएस त्रिपाठी और तहसीलदार श्री नितिन झोड ने इन गांवों का भ्रमण कर कोरोना नियंत्रण की गतिविधियों का जायजा लिया। मझगवां मे लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले और आसपास के कई गांव में भी कोरोना में वृद्धि को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मझगवां में आने वाले वाहनों पर पूर्णत रोक लगाने बांस, बल्ली की बैरिकेडिंग कर दी है। बस स्टैंड में भीड़ एकत्रित हो रही थी। इसलिए नगर में प्रवेश करने वाले बाईपास के पास से मझगवां जाने वाले मार्ग में बैरिकेडिंग कर दी गई है। मझगवां थाने के बगल से पहाड़ी खेरा रोड वाला बाईपास खुला रहेगा। एंबुलेंस, जरूरी सेवा वाले वाहनों की एंट्री यही से होगी। एस डी एम श्री पी एस त्रिपाठी ने लोगों से अपील की है कि बिना काम घरों से न निकलिए तथा थ्री लेयर मास का प्रयोग करें।साथ ही शुक्रवार को अनावश्यक रूप से घूम रहे 10 लोगों पर 151 की कार्रवाई करते हुए उन्हें ओपन जेल में रखा गया है। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहाँ किल कोरोना-3 अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे भी चल रहा है। शनिवार से बगल के गांवों में भी सर्वे तेज होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें