बाँलीवूड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के अलावा अपने Affair को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं! यह जोडी अभी तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं!
ऐसे में Fans लंबे अर्सेसे फिल्म ब्रम्हास्त्र में इस जोडी को Silver Screen पर देखना चाहते हैं,मगर पिछले कई सालों से यह फिल्म पूरी ही नहीं हो पा रही हैं!
ऐसेमें माना जा रहा हैं कि, आयान मुखर्जी के Direction में बन रहीं " ब्रम्हास्त्र" साल 2022 की गर्मीयों में Release हो सकती हैं! अभीतक इस फिल्म की शुटिंग भी पूरी नहीं हुई हैं और अयान को उम्मीद हैं कि, इसे इस साल oct या Nov में पूरा कर लिया जायेगा!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें