श्योपुर // तहसील बीरपुर के बर्तमान रेन्जर के द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ किया अभद्र व्यवहार

  दिलीप कुशवाह  //

श्योपुर जिले की तहसील बीरपुर: वन परिक्षेत्र अधिकारी रेन्जर  द्वारा आये दिन लोगों को परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें चक्क सीताराम के लोगों को वह वेबजह परेशान कर रहे है वजह कुछ ऐसी है सीताराम चंक्क से मुबारक खान और उनकी दादी शेरापुरा बटाई पर खेत ले रखी है वहां से मवेशियों के लिए हरियाली लेकर आ रहे थे अपने निजी ट्रैक्टर से किसी ने रेन्जर को गजट सूचना दे दी कि ट्रेक्टर में पत्थर भरकर ला रहे है जब की ट्रॉली के अंदर कुछ भी नहीं था उसमें घास रखा हुआ था, जिन व्यक्तियों ने गलत सूचना दी थी रेंजर सूचना कर्ताओ  को घटना स्थल पर बुलाया गया जब उनसे पूछा गया तो मना कर दिया रेंजर साहब झूठ बोल रहे हैं हमने ऐसी कोई खबर नहीं दी है ग्रामीणों द्वारा बताया गया है बीरपुर रेन्जर द्वारा हम लोगों से अवैध बसूली कर रहे है इसका हम लोगों ने विरोध किया तो रेन्जर ने गाली गलोच कर डाली और हम लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दे रहे हैं महिला को और उसके नाती को हरिजन एक्ट लगाने की भी धमकी दे रहे है  ओर बोले कि अगर मेरी शिकायत करोगे तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा और मेरा तुम कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे मैं जाति का आदिवासी हूं जब पत्रकारों को भनक लगी तो वहां पत्रकार कवरेज करने के लिए पहुंचे कवरेज कर रहे पत्रकार ने कहा आप वरिष्ठ अधिकारी हो बुजुर्ग महिला से आप इस तरह गाली क्यों दे रहे हो सवाल के घेरे में खड़े होकर जवाब तो नहीं दिया बल्कि पत्रकार को ही मारने की धमकी दे डाली 

धमकी देने का मेन कारण यह है कि खबर चलते ही रेंजर साहब बोखला गए, आए दिन ऐसे ही मामले रेंजर साहब के सामने आते रहते हैं 7 से 8 दिन पुरानी बात है कि अपने खेत से जंगल से बकरियों का गोवर लेकर अपनी ट्रॉली में रावत समाज का व्यक्ति लेकर आ रहा था किसी ने शिकायत कर दी रेंजर साहब अपनी टीम को लेकर खेत पर जा पहुंचे और उसका ट्रैक्टर दबोच लिया बताया जाता हैं कि ₹5000 की रिश्वत लेकर ट्रैक्टर को वहीं छोड़ दिया गया वैसे तो रेन्जर साहब के नजदीक रिस्तेदार के साथ बाइक को लेकर दिन भर इधर-उधर घूमते रहते हैं ताकि कही ना कहीं जुगाड़ करके सके अब देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है यह समय ही बतायेगा


जब इसकी कबरेज करने पत्रकार मौके पर पहुँचे तो रेंजर साहब पत्रकारों से ही अभद्रता करने लगे





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...