नंदूराम चतुर्वेदी//
पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर खेत में भैंस चरा रही बच्चियां के साथ गाँव के ही एक व्यक्ति ने बुरी नियत के चलते किया प्रयास
वहीं कुछ ही दूर पर लकड़ी काट रहे मनचले 35 वर्षीय बौरा परिहार लड़कियों के पास गया और उन्हें डर डराने धमकाने लगा और कुल्हाड़ी से काटने की धमकी देते हुए लड़कियों को जंगल की तरफ घसीट ले गया और बोला अगर घर में बताओगे तो कुल्हाड़ी से काट डालूंगा। मनचला युवक पहले भी दुष्कर्म के मामले में पंचायत चुनाव के 15 दिन पहले ही सजा काट कर आया है। उन्हीं के साथ भैंस चरा रहे सोनू उम्र 6 साल जोकि दौड़ता हुआ घर और घरवालों को जाकर सूचना दी
सूचना पाकर दौड़ते हुए घर वाले खेत पहुंचे जहां डरी हुई लड़कियों को देख घर वालों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची खपटिहा चौकी की पुलिस ने घर में छिपे मनचले को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें