सिरोही विधायक संयम लोढ़ा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय पर एकल सांकेतिक उपवास

 किशोर आर्य  //


सिरोही विधायक संयम लोढ़ा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय पर एकल सांकेतिक उपवास एवं धरना देकर इसतिफे  की मांग को लेकर बैठे धरने पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा द्वारा  केंद्र की नरेंद्रमोदी  कि भाजपासरकार पर यह आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश की जनता के साथ अमान्य व्यवहार एवं जनविरोधी तरीके से शासन कर रही है जिससे सरकार के प्रति नागरिकों में रोष है मोदी सरकार को 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं नैतिकता के आधार पर अमाननीय व्यवहार एवं जन विरोधी शासन के कारण प्रधानमंत्री पद से उन्हें इस्तीफा देना चाहिए सिरोही निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा राजस्थान के सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं वह आज रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सर जवाब दरवाजे के बाहर एक टेंट लगाकर अकेले ही धरने पर बैठ गए  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...