मुजफ्फरनगर // कपिल देव अग्रवाल, कौशल विकास राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में जैन समाज द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया

पवन अग्रवाल//

 जनपद मुजफ्फरनगर में आज श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना जैन तीर्थ क्षेत्र पर कपिल देव अग्रवाल, कौशल विकास राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनमंच के संयोजक निशांक जैन के नेतृत्व में प्रमोद मित्तल, नीरज गुप्ता,अनुराधा वर्मा, शशि शर्मा, कुलदीप गुप्ता, नईम चांद, अनमोल जैन, रत्नेश जैन पधारे! प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन (गर्ग डुप्लेक्स), महामंत्री, राजकुमार जैन (नावला वाले), उपाध्यक्ष पंकज जैन (गांधी टैंट हाउस), शशांक जैन, संजय जैन राजीव जैन, (नावला वाले)रोहित जैन अप्पू, ग्राम प्रधान वहलना चौधरी गुलाब सिंह एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा  मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ साथ अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

तदुपरांत मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा क्षेत्र पर चल रही कम्युनिटी किचन का अवलोकन किया तथा भोजन की गुणवत्ता परखी। कोविड-19 से ग्रस्त रोगियों की इस भोजन व्यवस्था को देखकर मंत्री जी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं प्रबंध समिति द्वारा किए जा रहे इस पावन पुनीत कार्य की सराहना की। 

राजकुमार जैन महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय पूरे समाज का यह दायित्व है कि जिस से जो बन पड़े अपनी ओर से एक दूसरे की मदद करें। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मुजफ्फरनगर ने ऐसे मुजफ्फरनगरवासियों के लिए पहल की है जो कोविड-19 से संक्रमित हैं और डॉक्टर की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं एवं उनके यहां भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं है प्रबंध समिति प्रतिदिन शुद्ध सात्विक भोजन घर-घर पहुंचा रही है।


भोजन प्राप्त करने हेतु अपनी rt-pcr या एंटीजन रिपोर्ट, घर के सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर, व घर का पता, मोबाइल नंबर 75201 53156 पर व्हाट्सएप पर भेजना होगा। यह भोजन व्यव्स्था नियमित रूप से चलाई जा रही है प्रतिदिन सुबह शाम का भोजन पात्र व्यक्तियों के घर-घर पहुंचाया जा रहा है


प्रबंध समिति ने उपरोक्त संदेश को अधिक से अधिक शेयर करने हेतु सभी से अनुरोध किया है






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...