नंदूराम चतुर्वेदी//
आपको बता दे की पूरा मामला बाँदा जनपद के मटौध थाना अछरौड गाँव का है जहा बीती रात लगभग 12 बजे अचानक कच्चे मकानों में आग लग ग ई आग लगते ही मोहल्ले के लोगों ने आवाज लगाई व आग बुझाने दौड़ पडे देखते ही देखते आग ने महेंद्र पाल यादव रामपाल दुबे व नत्थू आदि के घरों को अपने चपेट में ले लिया जिससे आसपास के लगभग आधा दर्जन कच्चे मकान पूरी तरह से जल गये हैं . मकानों में रखी गृहस्थी का समान खाने पीने आदि का समान व जरूरी कागजात सभी जलकर राख हो गया है .
आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड दमकल गाड़ी ने आग को बुझाया तब तक मकान व गृहस्थी जल चुकी थी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुँचे प्रसाशनिक आधिकारी तहसीलदार लेखपाल सहित अन्य पहुंचे अधिकारीयों ने पीड़ित लोगों को हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें