बाडमेर //हेमाराम चौधरी नें इस्तीफे के बाद अपनाया आक्रामक रुख सी एस आर हेड में गुड़ामालानी क्षेत्र के विकास की अनदेखी,केयर्न के खिलाफ बैठे धरने पर

 अशरफ मारोठी//




चार दिनों पहले विधायक पद से इस्तीफे के बाद  विधायक हेमाराम चौधरी ने अपनाया आक्रामक रुख अपनें क्षेत्र के विकास को लेकर हेमाराम पिछले तीन दिनों से सक्रिय है।

आज उंन्होने राजेश्वरी टर्मिनल के आगे केयर्न की सी एस आर नीतियों के खिलाफ दिया धरना। विधायक हेमाराम चौधरी का आरोप है कि केयर्न  नें क्षेत्र से तेल उत्पादन कर गुड़ा मालानी से अरबो रुपये कमाए।

फिर भी क्षेत्र के विकास को लेकर कभी सहयोग नहीं किया।

सी एस आर हेड के पेसो से केयर्न कम्पनी को क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए मगर केयर्न ने ऐसा नही किया क्षेत्र की लगातार उपेक्षा कर रहा था केयर्न। शनिवार को गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी अपने समर्थकों के साथ बैठे धरने पर 

विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी मिली तो केयर्न कम्पनी ने अपने अधिकारियो को धरनास्थल पर वार्ता करने भेजा।

विधायक हेमाराम और केयर्न अधिकारियों के बीच हुई वार्ता 

विधायक चौधरी नें केयर्न अधिकारीयों से स्पष्ट कहा की क्षेत्र के विकास के लिए सी एस आर फंड से पैसा खर्च करे ,क्षेत्र से निकलने वाले तेल ,गैस से अरबो रूपये कमा रहे हो फिर भी क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव होता किया जा रहा है वह ठीक नहीं विधायक नें कहा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता से होना चाहिए ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...