धीरेन्द्र भाटी //
दिनांक 21.05.2021 को परिवादी श्री अनिल पुत्र हनुमान प्रसाद जाति महेश्वरी
निवासी भगतसिह मार्ग पोलो 2nd पावटा महामन्दिर जोधपुर ने रिपोर्ट दी कि मेरे घर का
ताला तोङकर घर में खङी एक्टिवा स्कूटी को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है।
इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
श्रीमान जोस मोहन पुलिस आयुक्त, जोधुपर महानगर, श्री धर्मेन्द्रसिह पुलिस उपायुक्त
जोधपुर पूर्व, श्री भागचंद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर व श्री दरजाराम सहायक पुलिस
आयुक्त जोधपुर पूर्व के निर्देशन में मन थानाधिकारी लेखराज निपु के नेतृत्व में एक टीम का
गठन किया गया। जिसमें श्री ढलाराम सउनि, रामलाल हेड कानि0 75, रमेश कुमार कानि.
441, जितेन्द्र कानि. 449, व पुलिस थाना सदर कोतवाली से श्री रेवतराम सउनि, प्रकाश जोशी
हैड कानि. 1688, पुखराज कानि. 2616 शामिल थे।
उक्त टीम द्वारा आसुचना संकलन के आधार पर एक्टिवा स्कूटी चोरी करने
वाले 1. अर्जुन पुत्र बाबुलाल जाति भील उम्र 18 वर्ष निवासी सोजती गेट भील बस्ती पुलिस
थाना सदर बाजार जोधपुर को मय चोरी शुदा एक्टिवा स्कूटी के गिरफतार किया गया।
मुलजिम आले दर्जे का वाहन चोर है । मुलजिम पूर्व के चोरी सुदा प्रकरणों में दो दिन पूर्व
ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। मुलजिम अर्जुन के खिलाफ वाहन चोरी के अलग
अलग पुलिस थाना खाण्डाफलसा, देवनगर, सदरबाजार, सरदारपुरा, प्रतापनगर में कुल 06 प्रकरणों
में चालान न्यायालय में पेश किये जा चुके है। मुलजिम ने पूछताछ में एक्टिवा स्कूटी चुराना
स्वीकार किया गया है -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें