बिहार मोतिहारी पकड़ीदयाल । अनुमंडल कार्यालय में कोविड भैक्सीनेशन के के सफलता के लिए बैठक

 अखिलेश्वर झा चाणक्य न्यूज़ इण्डिया स्टेंट हेड //

बिहार मोतिहारी पकड़ीदयाल । अनुमंडल कार्यालय में कोविड भैक्सीनेशन के के सफलता के लिए बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक सह पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने किया किया।उक्त बैठक में टीकाकरण के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया गया। बैठक में तय किया गया कि अब जिस पंचायत में भैक्सीनेशन किया जाएगा वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उदघाटन कराया जाएगा। बैठक में कोविड के बचाव एवं सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक श्री   सिंह  ने भैक्सीन के लिए जागरुकता चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। वहीं आम लोगों से सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को अपनाने का अपील किया। साथ हीं सभी लोगों से भैक्सीन लेने का अपील किया। इन्होंने कहा कि सुरक्षा हीं बचाव है। केन्द्र एवं राज्य की सरकार हर आदमी का ख्याल रख रही है तथा अनेकों लोक कल्याण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मौके पर अनुमंडलाधिकारी कुमार रविन्द्र,डी एस पी सुनील कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...