आगर मालवा// जनपद पंचायत आगर में खंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक

 

बहादुर सिंह पवार//


 जनपद पंचायत आगर में खंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने एसडीएम आगर से अनुरोध किया कि अन्य बीमारी से परेशान व्यक्तियों को ऑक्सीजन नही मिलने के चलते अन्य निजी हॉस्पिटल में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है डिलेवरी के बाद जन्म लेने वाले अस्वास्थ्य बच्चो को ऑक्सीजन की आवश्यकता लगती,दमाह, हड्डी के आपरेशन,हार्ट,बीपी जैसे अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता लगती है ऐसे में प्रशासन द्वारा जब्त ऑक्सीजन सिलिंडर को वापस हॉस्पिटल प्रबंधक को लौटाया जाए जिससे अच्छे से इलाज मिल सके व सभी तरह की दुकान कोविड 19 गाइड लाइन से खोलने की मांग की जैसे कपड़ा,पेंटर,नाइ,जनरल स्टोर सहित अन्य ।। 

मुख्य रूप से एसडीएम साहब आगर, सी इ ओ जनपद पंचायत आगर, एसडीओपी आगर सहित राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।।   





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...