मेरठ: साथ आए और साथ विदा हुए,



 उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस महामारी ने एक और रौद्र रूप दिखाया है. यहां पर दो जुड़वा भाइयों का कोरोना के कारण निधन हो गया. जो भाई साथ पैदा हुए, उन दोनो  इस महामारी ने एक साथ लील भी लिया.

कोरोना महामारी के तांडव के आगे मनुष्य पूरी तरह बेबस हो गया है. परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं, मां-बाप अपने बच्चों को खो रहे हैं, तो बच्चे भी अनाथ हो  रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस महामारी ने एक और रौद्र रूप दिखाया है. यहां पर दो जुड़वा भाइयों का कोरोना के कारण निधन हो गया. जो भाई साथ पैदा हुए, उन दोनों को इस महामारी ने एक साथ लील भी लिया. मेरठ में रहने वाले ग्रेगरी रेमंड राफेल के दोनों बेटे इंजीनियर थे, नाम था जोफ्रेड वर्गीज ग्रेगरी और राल्फ्रेड जॉर्ज ग्रेगरी. इसी 23 अप्रैल को दोनों  ने अपना 24वां जन्मदिन मनाया था, लेकिन किसे मालूम था ये आखिरी जश्न होगा. जन्मदिन के अगले दिन ही वो कोरोना का शिकार हो गए और अब 13, 14 मई को दोनों भाइयो  ने दम तोड़ दिया







 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...