धीरेन्द्र भाटी //
पेंटर नरेंद्र रमेश कैलाश करण किशोर चिन्मय हिमांशु सुरेश की टीम द्वारा हमारे शिव मंदिर की दीवार व गेट के सामने पांचवी रोड़ मुख्य चौराहा सड़क के ठिक बीच मे कोराना से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सुन्दर आकर्षित रंगों द्वारा मांड कर बनाये गये संदेश * ज्योति से ज्योति जगाते रहो भारत को कोराना से मुक्त कराते रहो, हम सब का यही हे सपना कोराना मुक्त हो भारत अपना , दिखादो यह हे हिंदुस्तान टूटेगा covid-19 का अभिमान,कोराना से जंग दुनिया के संग, घर मे रहे सुरक्षित रहे दो गज दूरी मास्क है जरूरी पहनो, जिला प्रशासन का सहयोग करे, लॉक डाउन के सभी नियमो का पूरा पालन करे मास्क का उपयोग आपकी और दुसरो की सुरक्षा के लिए जरूरी है हेतु लिखे इस मौके पर एडवोकेट विजय शर्मा ने सभी पेंटिंग बनाने वाले पेंटर को सुंदर संदेश लिखने की सराहना की व धन्येवाद दिया साथ ही सभी आमजन से निवेदन किया के वे केन्द सरकार राज्य सरकार जिला प्रशासन की और से जारी समय समय पर कोराना बचाव की सभी गाईड लाइन का पूरा विधिवत रुप से पालन कर जिला प्रशासन को सहयोग योगदान रखे व सभी मास्क को पूरा पहनकर ही घर से निकले आपस मे भी दो गज की दूरी बनाये रखे व बारबार हाथों को साबुन से धोकर साफ रखे शरीर मे ईमयूनिट इम्यूनिटी शक्ति बनाये रखने के लिए गर्म पानी ही पिये आयुर्वेदिक काढ़ा भी लेकर सभी सदेव स्वस्थ रहे एडवोकेट विजय शर्मा (सचिव)श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें