महाराष्ट्र मुंबई // ठाकरेजी का महाराष्ट्र Unlock Plan

 अभिलाषा देशपांडे  ,//

महाराष्ट्र में Covid Case कम होनेके साथ ही उध्दवसरकार अब मौजुदा प्रतिबंधों को कम करनेपर सोच रहेहैं! सूत्रोके अनुसार,महाराष्ट्र में चरणबध्द तरीकेसे प्रतिबंधोंको हटाने पर चर्चा चल रही हैं! हालांकि पिछलीबार से सबक लेते हुए सरकार फूंक-फुंककर कदम रख रही हैं! ऐसे में Unlock को लेकर तस्वीर पुरी तरह साफ नहीं हैं! फिर भी Unlock के पक्ष में कई ऐसी बाते हैं,जो इसे जल्द ही साकार कर सकती हैं!

1) कोरोना केस  घटे, Recovery Rate -93% 

2)केवल10 Ward में रह गये हैं Contenment zone 

3) 4चरणों में हो सकता हैं Unlock 

4)पहले चरणों में खुलेगी दुकाने ,बढाया जायेगा दुकानों के खुलनेका समय

5)3 रे चरण में Bar-Restaurant  खोलनेकी तैयारी

6) 4 थे चरण में खुलेंगे लोकल और धार्मिक स्थल  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...