बांदा ग्रामीण गरीब लोग पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार


 नंदूराम चतुर्वेदी //

,  पूरा मामला उत्तर प्रदेश बांदा जिले के ग्राम डेघवट  के चिल्ला थाना का है जहां दीपक कोटार्य  पुत्र रामलाल  थाना चिल्ला जिला बांदा के मूल निवासी हैं प्रार्थी के दरवाजे में ग्राम सभा की  सार्वजनिक  जमीन पडी हुई है जिसमें सबका निस्तार होता है जबरन अजय पुत्र चुन्नू फौजी ने ट्रैक्टर खड़ा कर रखा है व जमीन पर कब्जा करने के फिराक में   है   कहने पर अजय संजय अनूप पुत्र  चुन्नू निषाद गाली गलौज कर प्रार्थी को मारा-पीटा प्रार्थी की पत्नी सुशीला को लात घुसा से मारा जिससे प्रार्थी की पत्नी के शरीर में गंभीर चोटें आई और अपशब्दों व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा जिसे प्रार्थी ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया पुलिस इस मामले को देखकर इलाज के लिए भेजा पीड़ित ने थाना चिल्ला में इस घटना की लिखित सूचना भी दी जिस पर अभी  तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिससे  आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी न्याय की लगाई गुहार  , अपर पुलिस अधीक्षक  महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने  मामले को देखते हुए जांच के दिए आदेश.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...