जतारा //ग्राम पंचायत मरगुवा में नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी ठेकेदार द्वारा बनवाई जा रही गुणवत्ता हीन

दशरथ विश्वकर्मा //

 जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत मरगुवा में नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी एकदम गुणवत्ता ही एवं उसके जो पिलर खड़े किए गए हैं उसमें भी 4 फुट के 84 डाले गए हैं जो उसकी क्षमता के अनुसार कमजोर साबित हो रहे हैं इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच सरवन अहिरवार एवं ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया एवं इस बात की भी शिकायत की गई इस निर्माणाधीन टंकी की पानी द्वारा पर्याप्त मात्रा में भी नहीं की जा रही जिससे इस भयंकर गर्मी के चलते सीमेंट और मसाला अच्छी पकड़ नहीं कर पाएगा एवं की समय सीमा बहुत ही कम रहेगी एवं कमजोर रहेगी ग्राम वासियों ने यह भी आरोप लगाया उनके द्वारा उसकी बराबर देख रेख नहीं की जा रही है निर्माण कार्य कमजोर एवं गुणवत्ता हीन हो रहा है यह कार्य केवल साल 2 साल के लिए नहीं करवाया जा रहा  नहीं करवाया जा रहा है ग्रामवासियों के द्वारा और शासन प्रशासन का ध्यान अपेक्षित किया है ताकि शासन की राशि का दुरुपयोग ना होकर अच्छा कार्य हो सके   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...