श्योपुर // पटवारी के द्वारा नामांतरण की किताब बनाने हेतु किसान से रुपये की मांग करने पर फोन की ऑडियो वायरल, एस डी एम ने पटवारी को किया निलंबित


 दिलीप कुशवाह //

श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के हल्का नंबर 13 

आरौदा मे पदस्थ पटवारी संजीव मीणा का एक ऑडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था जिसमे पटवारी महोदय किसान से कह रहे थे 'आप कुछ भी करलो चाहे आप एक लाख रुपये खर्च करलो आपकी खेत की किताब नही बनेगी ' किसान महेंद्र सिंह कुशवाह ऑडियो मे कह रहे है सर आप मेरी किताब बना दीजिए मैने आपको 1000 रुपये पहले ही दे दिये गए है और मेरे पास अब आपको 2000 रुपये देने को नही है तेजी से वायरल हो रहा ऑडियो प्रशासनिक अधिकारियो के संज्ञान मे पहुँचा विजयपुर एस डी एम नीरज शर्मा ने मामले को अपने  संज्ञान मे लिया और ऑडियो के जांच उपरांत पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया युक्त समयअबधि मे पटवारी के द्वारा नोटिस का जबाब नही दिया गया अपने काम मे लापरवाही वरतने के चलते विजयपुर एस डी  नीरज शर्मा के द्वारा पटवारी संजीव मीणा को तत्काल प्रभाब से निलंबित कर दिया गया 


इनका कहना है

आरोदा हल्का के पटवारी द्वारा मेरे नामंतरण को अमल करने के लिए पैसे मांगे मैने पैसे दे दिये फिर किताब बनाने के लिए मुझे दो महीने गुमराह कर रहे थे और किताब बनाने के लिए अलग से पैसे मांगने लगे मैने 181 भी लगाई थी 

इनका कहना है

आरोदा पटवारी हल्का नंबर 13 मे पदस्थ पटवारी संजीब मीणा  का एक ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा था वायरल वीडियो को देखते हुए पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था  निश्चित समय अवधि में  नोटिस का जवाब नहीं देने पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया है   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...