जोधपुर में लॉकडाउन के चलते पुलिस कर्मियों द्वारा विभिन्न नाको पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है


धीरेन्द्र भाटी  //


  जोधपुर में लॉकडाउन के चलते पुलिस कर्मियों द्वारा विभिन्न नाको पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते ड्यूटी के साथ पुलिसकर्मी ईमानदारी का परिचय भी निभा रहे हैं जानकारी के अनुसार जालोरी गेट चौराहा पर एक व्यक्ति का मोबाइल गिर गया था और वह व्यक्ति को पता ही ना चला और वहां चला गया बाद में ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मी मुराद खान को यह मोबाइल मिला उन्होंने मोबाइल अपने पास रखा कुछ ही देर बाद मोबाइल मालिक का उस पर फोन आया जिस पर फोन उठाकर उन्होंने बताया कि आपका या मोबाइल जालोरी गेट चौराहे पर मिला है मैं जालौरी गेट चौराहे पर ही ड्यूटी कर रहा हूं आप यहां आकर इस मोबाइल को ले जा सकते हैं मोबाइल में पीछे कवर में ₹400 रुपये और 9500 का चेक बैंक ऑफ बड़ौदा का पीछे रखा हुआ था जो कॉन्स्टेबल मुराद खान ने वापस उस व्यक्ति को सुपुर्द किया और ईमानदारी का परिचय दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...