दीपक सिंह निर्वाण //
यातायात शाखा के एएसआई मूल सिंह ने पुलिस का कर्म करते हुए मानव धर्म को भी प्राथमिकता पर रखा
जालोरी गेट चौराहे पर कुछ इसी प्रकार का वाक्या देखने को मिला बिहार का रहने वाला एक व्यक्ति तार के फंदे से लटक गया ए एस आई ने ये नजारा देखा तो भांप गए कि युवक आत्म हत्या कर रहा है उन्होंने ततपरता दिखाते हुवे उसे नीचे उतारा तब तक वो बेहोश हो चुका था। राहगीरों की मदद से प्राथमिक उपचार कर पुलिस को सुपुर्द किया प्रथम दृष्ट्या युवक बेरोजगारी से परेशान था
अमित वैष्णव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें