राजस्थान // सिरोही //पिंडवाड़ा ब्लॉक में दिव्यांगजनों का मददगार बना दिव्यांग सेवा संस्थान,


 

सिरोही//


किशोर आर्य

संस्थापक  झालाराम देवासी  ने कोराना संक्रमण काल और लॉक डाउन से जूझ रहे क्षेत्र के दिव्यांग भाई बहनों को दैनिक जरूरतों का सामान, राशन सामग्री, मास्क इत्यादि का वितरण कर पहुंचाई उन्हें राहत,   देवासी ने भामाशाह गुरुदेव राजकुमार के माध्यम से  दिव्यांगों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा कहा कि संस्थान   सभी का करेगी सहयोग, देवासी ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजन सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं थोड़ी सी भी स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका हो तो  तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर स्वास्थ्य उपचार भी लें, दिव्यांग जनों की हर समस्या और जरूरत को पूरा करने के लिए दिव्यांग सेवा संस्थान है पूरी तरह कटिबद्ध, हर संभव राहत का दिलाया भरोसा, इस राहत कार्य में समाजसेवी हरीश भाई राठौड़ रुखाडा संजय भाई रावल आदि ने सहयोग में दिखाई सहभागिता 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...