बहराइच // दो ट्रक की टक्कर मे एक राहगीर की मौत,चालक गम्भीर

  अरुणेंद्र  प्रताप सिंह  बहराइच//

 सुबह  थाना नानपारा के कतरनिया चौराहा बाईपास पर दो ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। जिससे एक ट्रक जिस पर गिट्टी लगी थी पलट गया और उसकी चपेट में एक राहगीर जिसका नाम अंकित वर्मा पुत्र सदाशिव वर्मा उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नवरंगपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर मोटरसाइकिल सहित दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल बहराइच इलाज हेतु रेफर किया गया है। घायल चालक का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका जिसे है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों के तरफ से थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की करवाई की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। मार्ग पर से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटवा दिया गया है तथा आवागमन सुचारू रूप से चालू है।  








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...