महेंद्र सिंह राजपुरोहित //
सेतरावा कोविड 19 से लडने के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र जैतसर मे शनिवार को एक आंक्सीजन कंस्ट्रेटर भेट किया जैतसर पंचायत के ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेतरावा के चिकित्सा प्रभारी डां अश्विनी उपाध्याय से अनुरोध किया कि जैतसर मे लगातार कोविड पोजिटिव आने पर ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी डां अश्विनी उपाध्याय से मांग कि एक आंक्सीजन कंस्ट्रेटर हमारे उप स्वास्थ्य केन्द्र जैतसर मे देने कि मांग की डां उपाध्याय ने ग्रामीणों की मांग पर एक आंक्सीजन कंस्ट्रेटर उपस्वास्थ्य केन्द्र जैतसर मे दी ग्रामवासियों ने सेतरावा चिकित्सा प्रभारी डां अश्विनी उपाध्याय का आभार जताया ग्रामीणों ने anm पुष्पा देवी का भी हौसला बढाया वह पिछले एक माह से लगातार इस माहामारी मे दिनरात सेवा दे रही है उनका साथ cho महेन्द्रसिंह दे रहे कोविड दुसरी लहर मे जैतसर और पदमपुर पंचायत मे अबतक 68 मरीज पोजिटिव पाये गये है अभी 19 एक्टिव केश 1 मरीज की मौत हो चुकी हैं 48 मरीज रिकवर हो गये है इस दौरान सुबेदार फतेहसिंह ,नरपतसिंह, सुबेदार श्यामसिंह, सीओं गुमानसिंह, युवा नेता प्रभूसिंह ,Anm, पुष्पा देवी ,छात्र नेता मूलसिंह , कम्प्यूटर आपरेटर रतनसिंह राठौड़ ,cho महेन्द्र सिंह ,कवराजसिंह ,भीखसिंह, प्रेमसिंह, त्रिलोकसिंह रावलसिंह , ग्रामीण जन मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें