अखिलेश्वर झा //
रक्सौल रामगढवा भारत-नेपाल लाईफ- लाईन राजमार्ग पर एक कार दुर्घटना में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 1 युवक की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के मुताबिक रामगढवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 ए के तिलावे पुल के समीप एक स्विफ्ट कार संख्या बीआर 22 एसी-6473 के डिवाइडर से टकराने व उसके बाद लॉरी ट्रक से आमने सामने की टक्कर होने पर कार में बैठे तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, 1 अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना बीती रात्रि करीब नौ बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़वा चिकनी निवासी बिजली साह के 22 वर्षीय पुत्र रोहित राज उर्फ भोला रामगढ़वा बाजार निवासी छोटेलाल प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार गुप्ता व विनोद प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू कुमार गुप्ता एवं राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र रवि गुप्ता के साथ कार से रामगढ़वा पेट्रोल पंप पर कार में डीजल लेने गया था, लेकिन पेट्रोल पंप पर डीजल नही मिलने के कारण रोहित डीजल लेने आमोदेई स्थित पेट्रोल पंप पर चला गया, जहाँ तेल लेने के बाद वह अपने दोस्तों को रामगढ़वा बाजार लेकर घर छोड़ने आ रहा था, तभी रामगढ़वा एनएच 28 पर तिलावे पुल के समीप कार का संतुलन खो गया और डिवाइडर से टकरा गया और उसके बाद कार आ रही एक लॉरी ट्रक से टकरा गया, फिर उसके बाद डिवाइडर से कार टकराया, जहाँ दीपक कुमार गुप्ता व गोलू कुमार गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि कार चला रहे रोहित कुमार जख्मी अवस्था में ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते मे दम तोड़ दिया। जबकि चिकित्सक डॉ. रेयाजुल ने रवि के स्थिति को गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया, जिसे परिजन ईलाज हेतु पटना ले गए, जहाँ उसका ईलाज चल रहा है। घटना के बाद रामगढ़वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु रात्रि में ही भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना की पुष्टि डीएसपी सह आईपीएस सागर कुमार ने किया है। उधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों व पड़ोसियों में गम का माहौल है। घर में कोहराम मचा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें