कुशलगढ़ ग्रामीण इलाके में कोरोना की वैक्सिंग को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां दूर करने के लिए आप लोगों को आगे आना होगा सुथार

ललित गोलेछा //

 उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार ने  

कहा कि गांव गांव और खेत खेत तक पहुंचकर अभियान चलाया जाना चाहिए आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में के लोगों में कोरोना को लेकर डर है वह वैक्सीनेशन के लिए आसानी से तैयार नहीं हो रहे हैं यहां के लोग में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं वह यह समझ नहीं पा रहे कि कोरोना को वैक्सीनेशन से कैसे रोका जा सकता है आदिवासी वैक्सीनेशन के लिए तैयार हो इसके लिए यहां गांव गांव में युवा शिक्षित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समझाइश की जाए वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियां दूर करने की कोशिश की जाए 

*उपखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद उज्जैनिया

* ने कहा की वैक्सीन के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को ऑक्सीजन लेवल चेक कर कर करें  मास्क वितरण करें साथ ही लोगों को साबुन से हाथ धोने के फायदे गिनावे अभियान में लगे युवाओं को के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश देकर समझाइए इस करेगी बुखार आने पर सर्दी खांसी होने पर घबराए नहीं समीप उप स्वास्थ्य केंद्र एवं डॉक्टर की सलाह ले उचित दवा सही समय पर ले टीकाकरण के दोनों डोज बताए गए समय पर मुताबिक लगवाए अपने खानपान के साथ अपने बच्चों को विशेष ध्यान दें लोग इस काम को कर रहे हैंयुवाओं को और हम सबको लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें इसका असर अभी दिख रहा है लोग टीका स्वास्थ्य केंद्रसेंटर पर जाकर वैक्सेशन वैक्सीनेशन टीका  लगवावे  हमारा प्रयास हो  हम सफल हो सकते हैं इस बीमारी से मुक्ति पाने का यही मात्र इलाज है अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाएं इस अवसर पर तहसीलदार नितिन मैंरावत विकास अधिकारी फिरोज खान विभाग के राम गोदारा चक्रेश कोठारी विशाल  गादिया मनीष निगम विपिन हगावड़िया आदि उपस्थित थे

  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...