जोधपुर // हत्या करने वाले आरोपी गिरफतार

 धीरेन्द्र भाटी  //


दिनांक 12.05.21 समय करीबन 10 बजे रात्री को थाना महामंदिर पर जरिये

टेलिफोन इतला प्राप्त हुई कि मदेरणा कॉलोनी में करीबन 10 15 जनों ने एक व्यक्ति

पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर घायल कर दिया है जिसे एमडीएम अस्पताल लेकर गये

है इत्यादि इतला के क्रम में प्रार्थी मो.साबीर उर्फ लक्कु पुत्र जयाल खां जाति चिस्ती

मुसलमान उम्र 50 वर्ष पैशा टैक्सी चलाना निवासी मदेरणा कोलोनी गाल शमसान रोड

पुलिस थाना महामंदिर जोधपुर द्वारा एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 12.05.21 समय

5.30 पीएम लगभग मेरा पुत्र अफताब उर्फ सोहिल के साथ जावेद उर्फ टाईगर पुत्र

जागीरदार, विक्की पुत्र जागीरदार ने मारपीट की बाद में समझाईस होने पर मेरा पुत्र

अफताब उर्फ साहिल घर पर आ गया फिर जावेद उर्फ टाईगर, विक्की, जागीरदार, आकिब,

अबदुल अजीज, अरसद, अरबाज, आसीफ, शेर मोहम्मद उर्फ गुंगा व अन्य मोटरसाईकल पर

सवार होकर चाकु तलवार व बेसबोल लेकर 10-12 लोग एक राय होकर हत्या के उदेश्य

से आये मेरा पुत्र अफताब उर्फ सोहिल पर चाकु तलवारो से हमला कर मार डाला खुन से

लथपथ मेरे लडके अफताब उर्फ सोहिल को मैने एमडीएम अस्पताल लेकर आया। तब तक

ईमरजेंसी वार्ड में उसे मृत घोषित कर दिया अपने पुत्र को मे स्वयं अपनी टैक्सी में लेकर

अस्पताल गया था। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

श्रीमान जोस मोहन पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जोधपुर द्वारा उक्त वारदात को

गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र मुलजिमानों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर

श्री धर्मेन्द्रसिह यादव पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व, श्री भागचंद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त

पूर्व जोधपुर के निर्देशन में श्री दरजाराम सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर पूर्व के नेतृत्व में

टीमों का गठन किया गया।

उक्त टीमों द्वारा आसुचना संकलन के आधार पर दिनांक 13.05.2021 को अफताब उर्फ

सोहिल पुत्र मो.साबीर उर्फ लक्कू उम्र 22 वर्ष जाति भिश्ती मुसलमान निवासी गाल मदेरणा

कॉलोनी श्मसान रोड़ पुलिस थाना महामंदिर की हत्या करने वाले आरोपीयान 01. जावेद

उर्फ टाईगर, 02. मो0 आसिफ खान, 03. तौसिफ खान, 04. मोहिन खान उर्फ विक्की,

शेर मोहम्मद उर्फ गुगा को गिरफतार कर पेश अदालत कर केन्द्रिय काराग्रह जोधपुर में

05.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...