सतना। मोबाइल बना काल, बात करते कुएं में गिरी महिला, हुई मौत



रीवा।एक महिला के लिए मोबाइल ही मौत का कारण बन गया अथवा यह कहें कि मोबाइल काल बन गया तो गलत नहीं होगा। बता दें कि एक महिला कुएं में बैठकर मोबाइल से बात कर रही थी उसी समय अचानक उसका ध्यान भटक गया और वह कुएं में जा गिरी। जब तक घर के लोग महिला को कुएं से बाहर निकालते इससे पहले उसकी मौत हो गई। घटना सगरा थाना अंतर्गत ग्राम इटहा की बताई गई है मामला मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नेमा पाण्डेय 26 वर्ष निवासी ग्राम इटहा थाना सगरा कुएं के समीप बैठकर मोबाइल में किसी से बात कर रही थी मोबाइल में बात करते-करते उसे यह यान नहीं रहा कि वह कुएं के समीप बैठी है।कुछ देर बाद मोबाइल में बात करते हुए वह उठकर चलने का प्रयास किया तभी अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। घर के लोगों ने नेमा को कुएं में गिरने देखा तो हल्ला-गोहार करते हुए उसने बचाने का प्रयास किया।रस्सी के सहारे लोगों ने कुएं में उतरकर उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक पानी में डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतका का शव संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की विवेचना की जा रही है।


बुद्ध प्रकाश मिश्रा (राहुल महाराज)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...