भिलाई से प्राणवायु लेकर सतना पहुँचा ऑक्सीजन टैंकर - एलाइड एयर प्रोडक्ट इंडस्ट्रियल एरिया में अनलोड कराया गया


सतना - कोरोना आपदा में शासन-प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले में जनस्वास्थ्य की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके प्रभावी परिणाम भी दिख रहे हैं।बुधवार को प्रैक्सेयर इंडिया लिमिटेड भिलाई जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़) से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर टैंकर सतना पहुँचा। रीवा रोड स्थित यादव धर्मकांटा में तौल कराने के उपरांत  टैंकर को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलाइड एयर प्रोडक्ट में अनलोड कराया गया।महाप्रबंधक उद्योग श्री आर के सिंह ने बताया कि भिलाई से आये इस टैंकर में लगभग 15.3 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन है। इससे डी-टाइप के करीब 16 सौ सिलेंडर भरे जाएंगे। इस मौके पर एलाइड एयर प्रोडक्ट के प्रबंधक श्री टी पी सिंह तथा टैंकर ड्राइवर राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे

बुद्ध प्रकाश मिश्रा (राहुल महाराज) 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...