भिण्ड //जनपद पंचायत में कोरोना से जागरूक करने का चल रहा अभियान ग्राम पंचायत गुसीग के सभी स्थानों पर किया गया मास्क दरिया सेनेटाइजर वितरित कार्यक्रम

अवधेश भदोरिया //

जानकारी अनुसार ।। माननीय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा चलाया जा रहा गाँव गाँव मे कोरोना संक्रमण ब्लैक फंगश जैसी घातक विमारी के लिए जागरूक अभियान इस अभियान को गाव गाव घर तक पहुचाने के लिए प्रत्येक गाव के सरपंच सेकेट्री को लक्ष्य स्थापित किया गया है ।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पडवाली गड़ी सुल्तान मुलपाल का अड्डा बाग बगियाँ आँगन बॉडी केंद्र घर घर जाकर मास्क सेनेटाइजर वितरण किये साथ ही छोटे छोटे बच्चो को दरिया वितरित किया गया,ओर सभी महिलाओ को आँगन बॉडी केंद्र पर बुलाकर कोरोना जैसी घातक विमारी ब्लैक फंगस से बचाव के सुझाव भी बताये गए इस कार्यक्रम के द्वारान यह महिलाएं रही सामिल  कार्यकर्ता श्रीमती अनीता दोहरे,श्रीमती रामा देवी श्रीमती राजकुमारी,आशा कार्यकर्ता श्रीमती राजवती देवी सहायका अनीता नागर ,कार्यकर्ता अनीता राठौर  शिवानी शिवानी कंचन विशाखा गौरी राधिका पूजा मोहित विकास राहुल अनूप चिंटू आदि बच्चो को दरिया मास्क सरपंच श्रीमती जावित्री श्याम सुंदर राजावत उर्फ पप्पू , सेकेट्री योगेंद्र पाल सिंह राजावत सहायक सचिव अभिलाख सिंह ,पंच श्रीमती रीना जगवीर सिंह कुशवाह आशा राम बघेल  नेतराम दोहरे देवेंद्र दोहरे राम किशोर श्रीवास विश्वनाथ श्रीवास ,आदि ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्य सम्पन्न कराया गया है ।सरपंच का कहना है,गाव के अंदर बाहर से आने बाला हर ब्यक्ति कोलेन्टाउन कराने के लिए अलग अलग स्थान पर सुविधा की गई है गाँव मे हर घर को कोरोना विमारी मुक्त बनाने के लिए सेनेटाइजर मास्क वितरित निःशुल्क किये गए है इस पहल से गाँव मे सभी के चहरे पर मुस्कान लॉट रही है ।

जब हम जागरूक होंगे तभी हम कोरोना से जंग लड़ सकते है ओर इस विमारी पर अंकुश लगा सकते है । 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...