भिंड। मालनपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दबोचा बाइक चोर बाइक जप्त कर पहुचाया हवालात

  अवधेश भदोरिया//

मालनपुर/ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे चोर, बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत मालनपुर पुलिस ने एक बाइक चोर को 24 घंटे के अंदर ही धर दबोचा थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह के अनुसार मंगलवार को फरियादी उदय सिंह पुत्र गेंदालाल कुशवाहा निवासी तिलोरी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई फरियादी ने बताया कि मैं शर्मा होटल पर बाइक खड़ी कर अंदर चाय पीने चला गया था तभी बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी तब थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थाना प्रभारी ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवाए तो चोर की पहचान बीरबल गुर्जर पुत्र रतिराम गुर्जर निवासी घिरोंगी के रूप में हुई! थाना प्रभारी ने उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया तभी  बुधवार को थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर से सूचना मिली की मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी कैडबरी फैक्ट्री के पास नहर पर देखा गया है! तत्काल थाना प्रभारी ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर एस आई डी आर शर्मा को मय कोर्स भेजा पुलिस को देख कर आरोपी मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा तभी पुलिस ने पीछा कर उक्त आरोपी को दबोच लिया lआरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर उक्त आरोपी पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया आरोपी को पकड़ने में डी आर शर्मा एसआई, जनार्दन सिंह तोमर एएसआई, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शुक्ला ,आरक्षक गोविंद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...