मुंबई ,महाराष्ट्र // महाराष्ट्र में Covid से ठिक हुए परिवार के बच्चों पर MIS-C का नया खतरा गहराया

 अभिलाषा देशपांडे //


देश अभी Covid-19  की दुसरी लहर से जूझ ही रहा हैं! ऐसेमें रोज नई दिक्कते सामने आ रही हैं! महाराष्ट्र में अब कोविड से ठीक हुए परिवार के बच्चों में मल्टीसिस्टम इन्फ्लामेंट्री सिंड्रोम के symptoms दिखाई दे रहे हैं! 


     अंग्रेजी अखबार The Times of India report की अनुसार नागपूर में 2-12 की उम्रके करीब 6 बच्चे जिन्हें हाँस्पीटल में दाखिल किया गया इन बच्चोंमें MIS-C  के लक्षण देखनेको मिले हैं! 


 फिलहाल ऐसे केसेस केवल नागपूर ,यवतमाल, वाशिम,बुलढाणा में सामने आये हैं, लेकिन अब अभिभावकोंको चेतावनी दी जा रही हैं कि, बच्चोंमें ऐसे symptoms पर निगरानी रखें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...