कार्यालय थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डोर,
आयुक्तालय जोधपुर
श्रीमान जोस मोहन, पुलिस आयुक्त जोधपुर पुर्व के आदेशानुसार थाना
हल्का क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की बढती वारदातों को रोकथाम के लिए
श्रीमान भवन भुषण यादव, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के निर्देशानुसार श्री
राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, सहायक पुलिस आयुक्त, वृत मण्डोर जोधपुर के
निर्देशन में थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी नि.पु. थानाधिकारी मण्डोर
जोधपुर द्वारा एक विशेष टीम श्री जगदीश सिंह उनि., श्री सुखराम हैडकानि.
1246, श्री मनीष कुमार कानि. 2727, श्री श्यामलाल कानि. 2840, श्री
पांचाराम कानि. 657 श्री प्रदीप कानि. 3027 श्री नृसिंगराम कानि. 657 व श्री
विनोद कुमार कानि. चालक 2662 का गठन किया जाकर माता का थान क्षेत्र
से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात में आसूचना संकलन कर मुलजिम किशन
लाल पुत्र श्री मोती लाल जाति प्रजापत उम्र 24 साल निवासी हिंगावास
थाना शिवपुरा पाली हाल रामपुरा बस्ती गली नं. 18 लालगढ थाना नयाशहर
बीकानेर मोटरसाईकिल को खरीदने वाले आरोपी गोविन्द राम पुत्र श्री
धेवरराम जाति प्रजापत उम्र 24 साल निवासी बांजाकुडी थाना जैतारण जिला
पाली को दस्तियाब कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानों के कब्जे से
प्रकरण हाजा सहित अन्य जगहों से चोरी कि गयी कुल 03 मोटरसाईकिल
जब्त कि गयी। प्रकरण हाजा में गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से विस्तृत
पुछताछ जारी है।
धारा 102 सीआरपीसी जब्त की गई मोटरसाईकिल का विवरण
क्र.स. मोटरसाईकिल नं.
ईंजन नं.
चैसिस नं.
1
RJ19DC4866
PFXPLH02296
MD2A76AX4LPH43333
2
RJ22SS3676
HA11EGD9H19331
MBLHA11 ETD9H05679
(सुरेशकुमार सोनी नि.पु.)
थानाधिकारी
पुलिस थाना मण्डोर,
जिला जोधपुर पूर्व।
//रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें