आपको बता दें जिला बहराइच नानपारा मिहींपुरवा बाईपास पर करीब 7:30 बजे दिल्ली से रोडवेज चलकर रुपईडीहा जा रही थी तभी पास के लोगो ने देखा कि युवक पहले रोडवेज से उतरा कर्तनिया चौराहे पर और फिर उसने पानी पिया फिर कुछ देर बाद उसने हरकत करना चालू कर दिया और चंद मिनटों में उसकी जान चली गई.....
मौके पर मौजूद वहां के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी....सूचना मिलते ही पुलिस अपने बल के साथ मौके पर पहुंच गई....शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जुट गई है.....
ये मामला कोतवाली नानपारा क्षेत्र का है
चाणक्य न्यूज इंडिया से संजय शुक्ला की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें