चाणक्य न्यूज़ इंडिया
अवधेश भदोरिया की रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार ।। अटेर चम्बल किनारे बसे गाँव के एक ब्यक्ति को नदी में स्नान करते समय मगरमच्छ ने कब दबोच लिया उसको पता भी नही चला पास में ही बकरी चरा रहे चरवाहों ने तत्कलीन नदी में कूद कर उस ब्यक्ति की जान को बचाया बल्कि मगरमच्छ से संघर्ष कर नदी से घायल अवस्था मे ब्यक्ति को बाहर निकाला है ।तब ब्यक्ति की पहचान की गई तो ब्यक्ति की पहचान चम्बल नदी के किनारे बसे गाँव दिन्न पुरा पंचायत मघेरा का होना बताया गया है ।घायल ब्यक्ति का नाम विजय सिंह पिता रामसनेही सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी अटेर दिन्न पुरा का बताया गया है ।मौका स्थल पर गाँव के लोग पटवारी श्रीमती दीप शिखा पहुची जिन्होंने 108 एम्बुलेंश को कॉल किया और घायल यूबक को जिला अस्पताल लाया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें