(उत्तर नगर निगम के वार्ड 12की पार्षद शाहीन रफ़ीक अंसारी के पार्षद कोटे ओर मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ से स्वीकृति के बाद सड़क निर्माण शुरू)
जोधपुर। उत्तर नगर निगम के वार्ड 12 में पार्षद शाहीन रफीक अन्सारी के अथक प्रयासों ने आज अमली जामा पहन ही लिया। उत्तर नगर निगम के वार्ड 12 में सड़क निर्माण के लिए आखिर पार्षद कोटे एवं मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ से निर्माण स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण का उद्धघाटन विधिवत रूप से महापौर उत्तर नगर निगम जोधपुर कुंती देवड़ा के कर कमलों से हुआ। इस मौके पर उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर अय्यूब खान, पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस हरीश जोशी, पार्षद जाहिद चौहान, पूर्व पार्षद साजिदा खताई, पार्षद भरत आसेरी, नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान, पार्षद प्रदीप पंवार, पार्षद शाकिर खान,पार्षद युसुफ खान, पार्षद प्रतिनिधि पुरण सिंह,पार्षद प्रतिनिधि जाकिर मारवाड़, पार्षद प्रतिनिधि संजीदा लतीफ खान, ठेकेदार तैयब अली, आमिना बानो, संगीता सिंह, राजेन्द्र दवे,कच्ची बस्ती प्रभारी गोपाल दास वैष्णव, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा, सलीम अंसारी, जमील अंसारी आदि मौजिज व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर रफ़ीक अंसारी, ईकबाल खेरादी, अनवर अब्बासी, मोहम्मद एहसान ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली।
सड़क निर्माण के कार्य के शुभारंभ में जोधपुर की गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली । इस मौके पर पार्षद शाहीन रफ़ीक अन्सारी के वार्ड 12 में सड़क निर्माण के शुभारंभ में पूजा के साथ विधिवत रूप से मशीन को तिलक लगा कर कार्य की शुरुआत की गई और उसके पश्चात मुस्लिम धर्म गुरुओं के द्वारा दुआ भी करायी गयी। वाकई इस तरह से कार्य की शुरुआत अपने आप मे जोधपुर में एक मिशाल बनकर सामने आया।
रिपोर्टर धीरेंद्र भाटी जोधपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें