हाथरस //थाना सादाबाद पुलिस द्वारा ₹25000 का इनामिया शराब माफिया गिरफ्तार,

थाना सादाबाद पुलिस द्वारा ₹25000 का इनामिया शराब माफिया गिरफ्तार,कब्जे से 72 क्वार्टर अपमिश्रित देशी शराब बरामद । थाना सादाबाद क्षेत्र में पकड़ी गई नकली शराब फैक्ट्री प्रकरण में चल रहा था वांछित


पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शऱाब निर्माण व बिक्री के मुकदमें में वांछित ₹25000/- रूपये का इनामिया शराब माफिया रामबाबू को 72 क्वार्टर अपमिश्रित देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त रामबाबू के विरुद्ध थाना सादाबाद पर अपहरण, छेडछाड,मारपीट व गुण्डा अधि0, अवैध शराब निर्माण व बिक्री जैसी संगीन धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हैं ।  गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है  । 

ज्ञात हो कि अभियुक्त रामबाबू द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्र में अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब निर्माण व बिक्री का काम करता था । जिसके संबंध में दिनांक 31.03.2021 को थाना सादाबाद पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये 03 सहअभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था । जिनके कब्जे से जिनके कब्जे से मौके से 450 लीटर अपमिश्रित शऱाब , शराब की बोतले, ढक्कन , नकली क्यू आर कोड़ व अन्य पैकिंग का सामान बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । तथा कल दिनांक 25.06.2021 को उक्त मुकदमे में वांछित ₹25000 रुपए के शराब माफिया जयंत पुत्र रामबाबू को सादाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।  उक्त प्रकरण में ही अभियुक्त राबबाबू वांछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा ₹25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके क्रम में आज दिनांक 26.06.2021 को थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त रामबाबू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।







हाथरस से // नागेन्द्र ठाकुर //उपेंद्र पाल सिंह //की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...