वाराणसी //अर्धचंद्राकार व गंगा की अविरलता को समाप्त कर रही है सरकार। अजय राय पूर्व मंत्री व विधायक

 अर्धचंद्राकार व गंगा की अविरलता को समाप्त कर रही है सरकार। अजय राय पूर्व मंत्री व विधायक


मां गंगा की दुर्दशा को हम कांग्रेसी नहीं कर सकते बर्दाश्त  हम लड़ेंगे लड़ाई चाहे सरकार भले ही भेज दें जेल अजय राय

वाराणसी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने आज पत्रकार वार्ता कर चल रही वर्तमान गंगा परियोजनाओं को काशी के साथ गंगा की अलौकिक प्राकृतिक रूप के साथ विनाशकारी करार दियासाथ ही ललिता घाट के सामने गंगा के अंदर 100 मीटर तक घुसकर बनाया गया चबूतरा ध्वस्त किए जाने और गंगा के पूर्वी छोर पर बन रही नहर को स्थगित करने की मांग की

वर्तमान में गंगा की दशा पर  अजय राय ने कहा कि मां गंगा के हम लोग सच्चे पुत्र हैं गंगा के दुर्दशा पर पीएम को लेकर कहा कि गंगा के इस पुत्र को मां गंगा के इस दशा को देखकर शर्म आनी चाहिए  







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...