गोरा धाय की 375 वी जयंती के अवसर पर उनके द्वारा किया बलिदान बनाये गये इतिहास को याद करते हुए जन्म दिवस महापोर कुंती देवडा (उतर) राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत( भाजपा)रिको डाईरेक्टर सुनील परिहार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र कच्छवाहा पार्षद भेरू सिंह परिहार ,तारा चंद गहलोत, डॉ अशोक गहलोत, एडवोकेट विजय शर्मा ,हरि सिंह आर्य ,जसवंत गहलोत,भैरू सिंह परिहार पार्षद व अन्य के सहयोग से पूजा अर्चना कर सादगी से मनाया गया
गोरा धाय ने सफाई कर्मी का स्वांग भर दिल्ली के शाही पहरे मे मारवड के बालक महाराजा अजीत सिंह को कचरे की टोकरी मे छुपा कर अपने सर पर लेकर सपेरे बने मुकुन दास खीची को सुरक्षित सोपा था गोरा धाय की सम्रति याद मे किये गये बलिदान स्वरूप जोधपुर मे प्राचीन काल से पोकरण की हवेली मे गोरूनंदा बावड़ी व कचहरि रोड ( स्टेडियम) पर छ थम्बो की गोरा धाय छतरी ऐतिहासिक बनी हुई हे जिस पर शिलालेख से उनके द्वारा किये गये कार्य व इतिहास सबंधी लेख लिखे है
एडवोकेट विजय शर्मा ने महापोर कुंती देवडा से निवेदन किया के गोरा धाय की छतरी के पीछे दीवार पर वाटर वाल बनाने व रंगीन लाईटो से छतरी व वाटर फाल पर जगमग रोशनी से सजाने हेतु लाइट का प्रबंध करा कर इसे पर्यटक रूप प्रदान कराने मे अपना शीघ योगदान कर सहयोग करावे
आनंद सिंह परिहार ने पधारे हुए सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया
आनंद सिंह परिहार
अध्यक्ष
सैनिक क्षत्रिय माली सांस्कृतिक संवर्धन एव इतिहास शोध संस्थान (रजि)
जोधपुर रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी जोधपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें