सिरोही!जिले सहित शिवगंज क्षेत्र में बरसात ने वर्षा ऋतु से पहले ही वर्षा ने दी दस्तक

 सिरोही!जिले सहित शिवगंज क्षेत्र में बरसात ने वर्षा ऋतु से पहले ही वर्षा ने दी दस्तक आज शाम करीब 5:45 बजे आकाश में बादलों ने सूर्य देव को अपनी आगोश में छुपा लिया एवं घने काले बादल आकाश में अठखेलियां करते नजर आए वही आकाश में बादल छाने के साथ तेज हवाए भीचलती रही जो करीब 6:30 बजे हवा के झोंके के साथ वर्षा

प्रारंभ हुई जिससे तेज पड़ रही दिनभर की गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं गर्मी के कारण सुख रहे  पेड़ पौधों को भी नई जान मिलती दिखाई दी वर्षा के होने से सड़कों पर पानी बहने लगा एवं गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपनी छतों पर वर्षा के पानी से भीगने लगे वर्षा के होने से शहर सहित जिले का मौसम भी सुहाना हो गया 

सिरोही //ब्यूरो हेड //किशोर आर्य //की रिपोर्ट 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...