बहादुर सिंह पवार
जिला आगर मालवा
कंपनी गार्डन में दिनांक 4 6 2021 से आशा उषा आशा सहयोगी की हड़ताल चल रही है जिनमें इनकी 6 सूत्रीय मांग को लेकर बीएमओ से लगाकर सीएमओ कलेक्टर तक तक विधायक से लगाकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दे दे चुके हैं हमारी मांग नहीं मान रहे हैं अभी तक इसलिए आज दिनांक 18 6 2021 जिला अध्यक्ष रेखा अजमेरा की अनुशंसा में हमने भूख हड़ताल रखी गई है भूख हड़ताल में बैठी हुई बहन रेखा सूर्यवंशी लक्ष्मी सिसोदिया सुनीता मालवीय कमलेश शर्मा बृजेश यादव ज्योति भाटिया दनकौर तोमर पवित्रा चंदेल ताराबाई संतोष मालवीय हवा हवाई मंजू भी रानू बी पूजा शर्मा रीना जयसवाल अजंता वर्मा यह सभी बहनों हड़ताल में उपस्थित है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें