पन्ना //गनौर विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा, बूथ वार कोविड टीकाकरण महा अभियान

 पन्ना //गनौर विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा, बूथ वार कोविड टीकाकरण महा अभियान का आगाज देखने को मिला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गाइड लाइन अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत पोलिग बूथ प्रक्रिया अनुसार कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है, जिसमे लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है l

इसी क्रम में ग्राम पंचायत झुमटा प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के सरपंच, सचिव, शिक्षक एवं जन सहयोग से  जागृति युवा मंच समिति संस्था पन्ना(सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन) कार्यक्रम में पदस्थ ब्लॉक समन्वयक सुरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा लोगों को जन जागरूकता एवं कोविड वैक्सीनेशन के महत्व की जानकारी देते हुए , टीकाकरण कराने मे लोगों का सहयोग किया गया l जिसमे सत्र स्थल पर अभी तक 33 लोगों ने टीका लगवाए एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी साथ ही लोगों से सहयोग और अपील भी की कि अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कर कोविड-वैक्सीनेशन मैं सहयोग कर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित एवं स्वस्थ बनाने मैं सहयोग प्रदान करें। 




चाणक्य न्यूज इंडिया पन्ना से सह संपादक जितेंद्र पांडे की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...