बांदा. //मरौली खंड 4 मेअबैध बालू भरे ओवरलोडिंग ट्रक निकाले पर ग्रामीणो मे अक्रोश.

 जहां एक तरफ जलसंकट से मीलो दूर ग्रामीण बैलगाडी लावे का काम कर रहे है वही दूसरी ओर मरौली खंड 4 खदान संचालको द्दारा अबैध तरीके से बालू के भरे ट्रक निकलने की अनुमति दी जा रही है नदि़यो के बीच लाल हीरा निकालकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की धज्जियां खुलेयाम उडाई जा रही है.            बताया जा रहा कि तीन दिन पहले अछरोड खदान पहुचकर 70 खाली ट्रको पर कार्यवाही कर पल्ला झांड लिया है लेकिन मरौली खंड 4 खदान नही गया शासन प्रशासन जिससे. दबंग माफियाओ द्दारा नदियो सीनी चीर कर लाल हीरा निकालकर भूषा की तर्ज पर अपनी जेब भरने पर सफल हो रहे है ग्रामीणो ने बताया कि मोड पर ट्रक खडाकर अधिकारियो की गाडी झाक कर मोरम भरकर निर्भीक होकर अबैध बालू का गोरख धंधा किया जा रहा है अधिकारी की गाडी आने पर पेकलैंड मशीने व ट्रक तितर बितर कर देते है चले जाने के बाद अपने कार्य पर संल्गन हो जाते है

. नत्थू प्रसाद पटेल // बांदा                





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...