मुजफ्फरनगर// मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया वेक्सिनेशन कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ

 जनपद मुजफ्फरनगर में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रबुद्ध जनमंच एवं  भारत विकास परिषद स्मृद्धि के सहयोग से मिलकर एक कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का रामप्यारी बेगराजपुर मैमोरियल स्कूल गांधीनगर में लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि  स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने फीता काटकर सुभारम्भ किया वही आतिविशिष्ठ अतिथि सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह  फौजदार भी रहे,मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों से जनपदों में जनता को कोरोना से बचाने के लिए वेक्सिनेशन कैम्पो का सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजन किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगो को वेक्सीन का टीका लग सके,सरकार पूरी तरह सजग है और कोरोना का ग्राफ दिन पर दिन गिरता जा रहा है सभी को कोविड के नियमो का पालन करना पड़ेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे वही कैम्प में क्षेत्र के लोगों ने  बुहत अधिक संख्या में टीकाकरण कराया ,संस्था के अध्यक्ष निशांक जैन एवं संयोजक कौशल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि प्रबुद्ध जनमंच का यह तृतीय कैम्प है हमारा उद्देष्य है कि नगर के सभी लोगों का सुगमता से टीकाकरण हो जिससे इस महामारी से बचाव हो सके , कैम्प के संयोजन में संस्था के ललित अग्रवाल कुलदीप गुप्ता,अनुज गोयल, रीना अग्रवाल,डॉक्टर गीतांजली वर्मा के साथ क्षेत्र के बीजेपी नेता हरीश गोयल , नवनीत गुप्ता के साथ अनेक लोगों का सहयोग रहा


पवन अग्रवाल//



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...