हीरालाल नील //
जानकारी देते हुए ईश्वर राजोरिया ने बताया कि आज विवाह की वर्षगांठ पर वार्ड से सभी सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह रखा और माला पहनाकर 5 kg आटे के कट्टे देकर सम्मानित किया क्योंकि इस कोरोना महामारी में जिस तरह से ये सफाई योद्धा कार्य कर रहे है वो सराहनीय है।
इस दौरान वार्ड के करण सिंह,संतोष टेलर, प्रेम सोगरा,धर्मपाल राजोरिया,चंद्र प्रकाश सोगरा, सुमित छाबड़ा, तेज सिंह, प्रवीण राजोरिया,हेमलता, लोकेश राजोरिया, आदि ने स्वागत किया और सफाई कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें