बाड़मेर //आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त

बाडमेर जिला ब्यूरो हेड अशरफ मारोठी की रिपोर्ट //


आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे निरोधात्मक अभियान के तहत सोमवार को कानोड़, सुरा चारणान, खाखरलाई एवं सिवाना में अवैध शराब जब्त कर चार अभियुक्तों के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत अभियोग पंजिबद्ध किये गये है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे निरोधात्मक अभियान के तहत सोमवार को सम्पूर्ण जिले में अवैध मदिरा विक्रय पर कार्यवाही करते हुए गांव कानोड, सूरा चारणान, खाखरलाई एवं सिवाना में अभियुक्त भीखसिंह, लखसिंह, सुमेरसिंह एवं नारणाराम के कब्जा से 54 अवैध देशी मदिरा पव्वे, 42 पव्वे आरएमएल जिन, 72 बोतल बीयर, 27 लीटर अवैध हथकड शराब बरामद की गई तथा करीब 100 लीटर गुड एवं हरड से निर्मित उतेजित वॉश नष्ट कर अभियुक्तों के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 व 16/54 के अन्तर्गत कुल चार अभियोग पंजिबद्ध किए गए। उन्होने बताया कि उक्त कार्यवाही में वृत बाड़मेर आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार, आबकारी निरोधक दल के पहराधिकारी रूपसिंह एवं कुन्नाराम, देराजराम, देवीसिंह, हुकमसिंह, चौखाराम, सुमेरसिंह मय आबकारी निरीक्षण दल शामिल रहें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...