भिंड_ अवधेश भदोरिया//चाणक्य न्यूज़ इंडिया
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 को चौधरी रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति भिण्ड के सदस्यों द्वारा अंकुर अभियान के अंतर्गत MPJAP के निर्देशन में वालंटियर के रूप में गवर्नमेंट शासकीय स्कूल नंबर 1 में भिण्ड विधायक श्री संजीव सिंह, कलेक्टर श्री सतीश कुमार, एसपी श्री मनोज सिंह, सीईओ जिला पंचायत जैन, CMHO श्री अजीत मिश्रा, जिला समन्वयक श्री शिव प्रताप सिंह, एडीएम श्री सिकरवार, वन Mandal अधिकारी आदि के साथ समाजसेवी श्री सुनील दुबे, योगेश यादव, संजय सिंह, अरविन्द यादव, अंकित दुबे, Shivansh शर्मा, शक्तिमान, सुनील कोशल, आशु बघेल, आदि ने सघन पेड़ लगाकर अभियान चलाया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें